मंगलवार, 4 जुलाई 2017

देश की असली समस्या

कई बार सोचता हूँ आखिर इस देश की असली समस्या क्या है ?
क्या अशिक्षा वो समस्या है,या गरीबी ?

क्या बेरोजगारी वो समस्या है या भ्र्ष्टाचार ??
प्रतिभा पलायन या युवाओ को सही मार्ग-दर्शन की कमी?
या फिर नक्सलवाद और आतंकवाद वो समस्या है ?
क्या आज के नेता वो समस्या है ?
शायद नहीं , ये समस्या नहीं है!

इस देश की असली समस्या है आज के निकम्मे और नाकारा युवा जो अपनी ज़िम्मेदारी का सही निर्वाहन नहीं कर रहे है | देश की समस्याओं का समाधान करने के बजाए बड़ी खुशी से ये कहते है “आइ हेट पॉलिटिक्स”

आप क्यूँ नफरत करते है ?

ये गलत दिशा मे जा रही है इसलिए ?
देश का नुकसान कर रही है इसलिए ?
राजनीती में पावरफुल भ्रष्ट लोग बैठे हुए है इसलिय ?

आप लोगो से जानना चाहता हूँ की इस राजनीति को सही दिशा मे कौन ले जाएगा “आइ हेट पॉलिटिक्स” कहने वालों आप लोग किस गलतफ़हमी मे , क्या किसी चमत्कार का इंतजार कर रहे हो , या इस भरोसे मे हो की इन नेताओं की शर्म आएगी और सब सही हो जाएगा , ऐसा कुछ नहीं होने वाला |

आचार्य चाणक्य ने एक बार कहा था “ किसी भी देश को बर्बाद करने में सबसे बड़ा योगदान उन युवाओ और पढ़े लिखे लोगो का होता है जो कहते है की "मुझे राजनीती से नफरत है" याद् रखना राजनीती ही किसी देश का भविष्य तय करती है अत: इस पर पैनी नजर रखें|

जो लोग बड़ी शान से कहते है “आइ हेट पॉलिटिक्स” उन सभी युवाओं से निवेदन करना चाहता हूँ की हो सकता है आपकी राजनीति में दिलचस्पी न हो लेकिन राजनीति न सिर्फ आप में दिलचस्पी रखती है , बल्कि वो आपके जीवन को हमेशा प्रभावित भी करती है और आपकी आने वाली पीढियो का भविष्य आज की राजनीति ही तय करती है , इसे नकारा लोगे के भरोसे ना छोड़े अन्यथा वो दिन दूर नहीं जब आप “आइ हेट पॉलिटिक्स” कहने लायक भी नहीं रह जाएँगे इस पर स्वयं विचार करें |

जिन लोगो को मेरे लेख से बुरा लगा है मुझे उन सभी लोगो से हमदर्दी है क्यूंकी उनमे सच सुनने की हिम्मत नहीं है और ऐसे लोगो का कुछ नहीं किया जा सकता सिर्फ हमदर्दी जतायी जा सकती है|
आपको धन्यवाद

#जय #हिन्द #वन्दे #मातरम #भारत #स्वाभिमान #दल

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें