सोमवार, 2 अक्तूबर 2017

भारत माँ के गुदड़ी के लाल

भारत के गौरव ,द्वितीय प्रधान मंत्री, भारत माँ के गुदड़ी के लाल, लाल बहादूर शास्त्री के जन्म दिवस पर ...हुतात्मा को भारत स्वाभिमान दल का कोटि कोटि नमन ... !

भारत के थे अनमोल रत्न ,
तेरा यश अब भी भारत गाता ।
हुए धन्य तुम्हे पुत्ररत्न पाकर ,
पिता शारदा , रामदुलारी माता ।।
तुम दृढ़ प्रतिज्ञ थे सत्यनिष्ठ,
शिक्षा के थे अभ्यर्थी कठोर ।
जो पैसे नहीं पास में नाव के,
पढ़ने जाते थे तुम गंगानदी तैर ।।
तुम निडर साहसी अगुआ थे
भारत को गौरव और मान दिया।
जब किया पाक ने नापाक युद्ध ,
तुमने उसका मुँहतोड़ जबाब दिया ।।
की सीमा चौकस ,सैनिक तत्पर
विजयी बन भारतध्वज लहराया ।
नारा जयजवान जयकिसान का दे
भारत ने आत्मशक्ति वापस पाया ।।
तुमको पा भारत माँ धन्य हुई
हे लाल बहादुर हे लाल रतन ।
तुम अद्भुत भारत के गौरव थे ,
हम करते तुमको कोटि नमन ।।
भारत के गौरव लाल बहादुर शास्त्री 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें