गुरुवार, 5 अक्तूबर 2017

गांधी के झूठ की कथा भाग- छह


17.गांधीजी ने अहिंसा को अति महिमामंडित किया पर उसे राजनीति में घुसेडने का क्या परिणाम हुआ ? उत्तर पश्चिम में पश्चिमी पाकिस्तान , पूर्व मे एक और पाकिस्तान ( बांग्लादेश ) , कश्मीर में एक और पाकिस्तान , केरल , पश्चिम बंगाल , असम और उत्तर प्रदेश में कई छोटे छोटे स्थानीय पाकिस्तान ?

गांधी की अहिंसा की परिभाषा ने लाखों लोगों को हिंसा और महिलाओं को बलात्कार की वेदी पर चढ़ा दिया

18.गांधी ने अपने जीवन में तीन आन्दोलन (सत्याग्रह) चलाए और तीनों को ही बीच में वापिस ले लिया गया फिर भी लोग कहते हैं कि आजादी गांधी ने दिलवाई

19.इससे भी बढ़कर जब देश के महान सपूत उधमसिंह ने इंग्लैण्ड में माईकल डायर को मारा तो गांधी ने उन्हें पागल कहा इसलिए नीरद चौधरी ने गांधी को दुनियां का सबसे बड़ा सफल पाखण्डी लिखा है

20.इस आजादी के बारे में इतिहासकार सी. आर. मजूमदार लिखते हैं – "भारत की आजादी का सेहरा गांधी के सिर बांधना सच्चाई से मजाक होगा यह कहना उसने सत्याग्रह चरखे से आजादी दिलाई बहुत बड़ी मूर्खता होगी

इसलिए गांधी को आजादी का 'हीरो' कहना उन सभी क्रान्तिकारियोंका अपमान है जिन्होंने देश की आजादी के लिए अपना खून बहाया "

यदि चरखों सेआजादी की रक्षा सम्भव होती है तो बार्डर पर टैंकों की जगह चरखे क्यों नहीं रखवा दिए जाते?
- विश्वजीत सिंह अभिनव अनंत
राष्ट्रीय अध्यक्ष
भारत स्वाभिमान दल

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें