शनिवार, 27 मई 2017

क्रान्ति संकल्प दिवस एक जनवरी

1 जनवरी क्रान्ति संकल्प दिवस
परतंत्र भारत में असहयोग आन्दोलन के जन्मदाता, 1669 की क्रान्ति के जननायक
राष्ट्र-धर्म रक्षक वीर गोकुल सिंह और उनके सात हजार क्रान्तिकारियों के बलिदान का दिवस
सन 1666 में इस्लामिक पिशाच औरंगजेब के अत्याचारों से हिन्दू जनता त्राहि- त्राहि कर रही थी। उस समय वीर गोकुल सिंह जी के आवाहन पर किसानों ने लगान देने से इंकार कर दिया और विदेशी सत्ता के विरूद्ध स्वतंत्रता समर का उद्घोष कर दिया।
मुगलों की तीन लाख की सेना को गोकुल सिंह की 20 हजार की सेना ने परास्त कर दिया। लेकिन छठवें दिन के महायुद्ध में दो अतिरिक्त विशाल सेनाओं के मुगलों के पक्ष में आ जाने के कारण गोकुल सिंह सहित 7 हजार साथियों को बंदी बना लिया गया।
औरंगजेब ने कहा : इस्लाम कबूल कर लो और कुरान के रास्ते पर चलो।
सभी ने कहा : धिक्कार है तुझे और तेरे इस्लाम को। हम इस्लाम कभी नहीं अपनाएंगे।
1 जनवरी 1670 को गोकुल सिंह सहित सभी क्रान्तिकारियों की इस्लामिक नरपिशाचों द्वारा टुकड़े टुकड़े कर हत्या कर दी गई।
वीर बलिदानियों को भारत स्वाभिमान दल का कोटि कोटि नमन करता हैं।
🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩
भारत स्वाभिमान दल के तत्वाधान में विभिन्न राज्य ईकाइयों द्वारा 1 जनवरी को *क्रान्ति संकल्प दिवस* आयोजित किया जा रहा हैं।
आप भी अपने क्षेत्रों में क्रान्ति संकल्प दिवस का आयोजन कर देश के अमर बलिदानियों के अधूरे स्वप्नों को पूरा करने का संकल्प लें।

- विश्वजीत सिंह "अभिनव अनंत"                                                                                          सनातन संस्कृति संघ/भारत स्वाभिमान दल
 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें