सोमवार, 22 मई 2017

हम सनातनधर्मी हिन्दुओं को क्या करना चाहिए?



प्रश्न - ऐसी स्थिति में हम सनातनधर्मी हिन्दुओं को क्या करना चाहिए?
उत्तर - धर्म रक्षा सबसे व्यापक एवं सबसे अधिक महत्व का कार्य है | धर्म बचेगा तो ही हम, हमारा परिवार, समाज राष्ट्र बचेगा | धर्म रक्षा के लिए भौतिक शक्ति के साथ- साथ आध्यात्मिक शक्ति भी चाहिये |  

आसुरी शक्तियों की अनुनय विनय को छोड़कर संगठित होकर धर्मरक्षा की दिशा में कदम उठाये तो हिन्दुओं का विनाश निश्चित है, यदि तुम आसुरी शक्तियों को नष्ट नहीं करोगे तो आसुरी शक्तियाँ तुम्हें नष्ट कर देगी, यह प्रकृति का नियम है |

"धर्मयुद्ध में कोई भी निरपेक्ष नहीं रह सकता..!
 
जो धर्म के साथ नहीं है, समझो की वह धर्म के विरुद्ध खड़ा है "  

अज्ञानता, जाति, वर्ग के बन्धनों को मिटाकर धर्मरक्षा की दिशा में कदम उठाओं, पुरुषार्थ करों, संपूर्ण हिंदू समाज में सामाजिक समरसता का भाव जगा कर अपने अपने क्षेत्रों में सामूहिक धर्म साधना की शुरूआत करों | प्रचंड सामर्थ्य की प्राप्ति सामूहिक साधना से ही संभव है,  

इसके लिए सामूहिक धर्म साधना को हिंदू अपने जीवन व्यवहार में अपना ले तो हिन्दू समाज को धन, धान्य, सुख, समृद्धि की प्राप्ति होकर सद्कामनाएँ पूर्ण होगी तथा सफल सुरक्षित जीवन की प्राप्ति होगी |
 
हमें आशा है कि "भारत स्वाभिमान दल"  द्वारा निर्धारित प्रचारित धर्म शिक्षा धर्म साधना के महान यज्ञ में हिन्दू समाज अपनी सक्रिय भूमिका का निर्वाहण करेगा |

- विश्वजीत सिंह "अभिनव अनंत"
सनातन संस्कृति संघ/भारत स्वाभिमान दल

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें