सोमवार, 22 मई 2017

हमारे सनातन वैदिक हिंदू धर्म में वसुधैव कुटुंबकम क्यों कहा गया?


प्रश्न - हमारे सनातन वैदिक हिंदू धर्म में वसुधैव कुटुंबकम क्यों कहा गया?
उत्तर - जिस समय हमारे सनातन वैदिक हिंदू धर्म में वसुधैव कुटुंबकम कहा गया था तब सारे संसार में एक ही धर्म था सनातन धर्म | लेकिन आज के युग में जब मुस्लिम, ईसाई, यहूदी आदि धर्म प्रचलित है और ये हमें अपने स्वयं में शामिल नहीं मानते बशर्ते हम उनका धर्म न अपना ले | तो फिर हमारे हिंदू धर्माचार्य राजनेता वसुधैव कुटुंबकम का राग अलापकर क्यों धर्म को नष्ट करने में लगे हुए है ! देश में वैदिक रीति रिवाजों के अनुसार नियम बनाने चाहिए जैसे ही राज करना चाहिए |


- विश्वजीत सिंह "अभिनव अनंत"
सनातन संस्कृति संघ/भारत स्वाभिमान दल                                                                                                 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें